भूख जो न कराये वो काम है. लेकिन आमलेट चुरा के खाने के जुर्म में किसी की जान ले लेना जैसी घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है. चेन्नई से ऐसी है एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है जहाँ आमलेट चुरा कर खाने की वजह से एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी.
चेन्नई सिटी पुलिस को शुक्रवार को किसी ने जानकारी दी की पज़ल झील एरिया के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त अंबालागन के रूप में की, जो वेंकटेश्वर नगर का रहने वाला था.
जाँच के दौरान पुलिस ने कई CCTV फुटेज खंगाले और पाया की एक शख्स किसी व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहा है जिसकी गर्दन पर अंबालागन की तरह निशान था. जब और सबूतों को खंगाला गया तो कन्फर्म हो गया के मार खा रहा शख्स अंबालागन है है जिसकी लाश पुलिस को मिली थी. उसके जमीन पर गिरने के बाद भी कुछ लोग उसको बेरहमी से पीट रहे थे.
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कृष्णमूर्ति नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जब हत्या के कारण का पता लगा तो वो भी हैरान रह गयी, अंबालागन को केवल इसलिए मारा गया क्यूंकि उसने बार से आमलेट चुरा के खा लिया था.
फिलहाल CCTV के सबूतों के आधार पर कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब अप्पू नाम के व्यक्ति की तलाश में है जो पिटाई करने में कृष्णमूर्ति के साथ था.