Delhi: मर्दो का बाजार सुनने में एक सपना लगता है लेकिन दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहाँ ये आम बात है। शाम को आप इन लड़को को इन जगह पर देख सकते है। इन लड़को को जिगोलो और जहाँ ये मिलते है उस जगह को जिगोलो मार्केट कहा जाता है। यहां अमीर घरों की औरतें मर्दों को खरीदने आती हैं।
लड़को के शरीर और स्टैंडर्ड के हिसाब से ‘जिगोलो मार्केट’ मर्दों की मुंहमांगी कीमत दी जाती है। रात में अँधेरा होने के बाद लगभग10 बजे के बाद ये सब शुरू होता है और सुबह 4 बजे तक चलता रहता है। पुलिस से छुपने के लिए ये काम छुपकर किया जाता है।
दिल्ली के कई इलाकों में यह खुलेआम होता है और जैसे आम बात है। दिल्ली के पॉश इलाके जैसे लाजपत नगर, सरोजनी नगर, पालिका मार्केट, कनाट प्लेस और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही मर्दों की बिक्री शुरू हो जाती है।
बात करें इनकी कमाई और फीस की तो एक जिगोलो बुकिंग के 1800 से 3000 रुपए और पूरी रात के लिए 8000 रुपए तक में डील करता है । दिल्ली के कई युवा अपने शौक पूरे करने के लिए इसको अपना प्रोफेशन बना चुके हैं। ये साड़ी डीलिंग बड़ी चुप तरीके से और सावधानी के साथ होती है जिसमे लड़को के बारे में न पता लगे इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा बिकने वाले मर्द को अपने ब्रोकर को देना पड़ता है, जो उसके लिए महिला या पुरुष खरीदार ले कर आता है। आजकल पुरुष भी इन लड़को को लेकर जाते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मर्दों की पहचान के लिए उनके गले में जिगोलो रुमाल और पट्टे बांध दिए जाते हैं। इससे ही उनकी पहचान होती है। बता दें कि कौन सा लड़का कितना महंगा है ये जिगोलो रुमाल की लंबाई से पता चलता है।