अभी नूपुर शर्मा का पैगम्बर मोहम्मद साहब के अपमान का मामला ठंडा नहीं हुआ था की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” के पोस्टर पर घमासान मच गया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होते ही इसकी डायरेक्टर को अरेस्ट करने की मांग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
Super thrilled to share the launch of my recent film – today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
Link: https://t.co/RAQimMt7LnI made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) July 2, 2022
इंडियन फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज़ किया था । इस पोस्टर में हिन्दू देवी माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
इसके साथ साथ इस पोस्टर में माँ काली के एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे में LGBT समुदाय का झंडा थमा दिया गया है। इन्ही बेतुकी और अपमानजनक सामग्री को लेकर हिन्दुओं की भावनाओ को ठेस पहुंची है। यूजर सोशल मीडिया पर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे है । #Arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है। उनके इस तरह के अपमानजनक पोस्टर को लेकर हिन्दुओ ने जब विरोध किया तो जवाब में उन्होंने इसको फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का उलंघन बताया और माफ़ी मांगने के वजाये खुद को सपोर्ट करने को कहा।
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) July 4, 2022
इस तरह के वाक्य पर लोग सुप्रीम कोर्ट को भी कटघरे में खड़ा कर रहे है, उनका कहना है की जैसे सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद साहब मामले में नूपुर शर्मा पर जैसी दलीलें दी, क्या वैसे ही जस्टिस लीना मणिमेकलई पर कुछ बोलेंगे ?
फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा की उन्होंने इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया है। लेकिन इस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद लोगो का गुस्सा भड़क उठा। लोगो ने पीएमओ और अमित शाह तक को टैग करते हुए इस पर कार्यवाई की मांग की है। ।
#Kaali
Hindu God insulted by……!!!They have only freedom of expression…!!??
We oppose….. pic.twitter.com/qjBKP91vBJ
— TARANATH POOJARY (@taranathpoojary) July 4, 2022
If showing #Kaali smoking cigarette 🚬 is freedom of Art… can i make a poster showing #LeenaManimekalai eating shit ? #ArrestLeenaManimekalai @beingarun28
— Sumit Subhash Gupta (@Sumitkumaar_) July 4, 2022