प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर चली कुर्सियां और हुई मारपीट
लगता है राकेश टिकैत के किसान आंदोलन ख़तम होने के बाद दिन ढल गए है। अब जहाँ तहँ उनकी फजीहत के साथ मारपीट भी होने लगी है। ऐसा ही कुछ कर्नाटक में भी देखने को मिला। बेंगलुरु में कुछ लोगो ने राकेश टिकैत पर हमला कर दिया। पहले राकेश टिकैत पर माइक से हमला हुआ फिर एक शख्श ने उनपर स्याही फेक दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार टिकैत पर हमला करने वाले स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे। पुलिस ने स्याही फेकने वाले शख्श को पकड़ लिया। प्रेस कांफ्रेंस में जमकर कुर्सियां भी चली।
दरअसल राकेश टिकैत ने मीडिया के सामने चंद्रशेखर को लेकर कहा था की उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है और वो एक फ्रॉड व्यक्ति है। टिकैत के ऐसी बयान को लेकर चंद्रेशखर के समर्थक नाराज थे और उन्होंने राकेश टिकैत को स्याही से भूत बना डाला।
इसके बाद कार्यक्रम में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां चली। राकेश टिकैत ने हर बार की तरह इस बार भी कर्नाटक पुलिस पर सवाल उठाये।