महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार कभी भी विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है. ये संकेत शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिए. माना जा रहा है की कुछ देर बाद होने वाली कैबिनेट मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे इसका ऐलान कर सकते है।
एकनाथ शिंदे अपने साथ लगभग 40 विधायकों को साथ ले गए है, एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. कुछ देर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा हालत को लेकर ट्वीट किया की “महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधानसभा भंग हो सकती है।”
शिंदे का दावा 46 विधायक है साथ
शिवसेना से टूट कर अलग हुए एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 46 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे विधायकों को लेकर गुवाहाटी प
हुंच चुके है. इसमें शिवसेना और निर्दलीय विधायक सब शामिल हैं. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे NCP-कांग्रेस वाले गठबंधन से नाराज हैं. वहीं ठाकरे और राज्यपाल कोश्यारी को कोविड भी हो गया है.
आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं. इस बीच गुवाहाटी से भी ताजा जानकारी सामने आई है. Radisson Blu Hotel में कुल 89 लोग रुके हुए हैं. इसमें 37 बागी विधायक बताये जा रहे हैं. कुछ विधायकों के परिवार भी साथ हैं. बागी कैंप ने कुछ और कमरों की मांग की है, कहा गया है कि कुछ और लोग गुवाहाटी आ सकते हैं.