आज नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की 125 बी जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला. हुआ बस यूँ की ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो जय श्री राम और भारत माता की जय के नारो की आवाज़ आनी शुरू हो गयी जो ममता दीदी को नागँवार गुजरी.
जय श्री राम के नारो से खीज का ममता का वैसे तो बहुत पुराना नाता है, जो टाइम टाइम पे उनकी रैलिओं में सामने आता रहता है. ये नारे सुन कर ममता बनर्जी इतनी आग बबूला हो गयीं की उन्होंने मंच पर बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आपने किसी को बुलाया है, तो इस तरह किसी की बेइज्जती या अपमान करना ठीक नहीं है.
#Didi left stage after hearing "Jai Shree Ram" slogan from crowd.😂#MamtaBanerjeeKoJaiShriRam pic.twitter.com/u5zZxCsFil
— Rajeev Rajput🇮🇳 (@TheRoyalRaajput) January 23, 2021
उन्होंने इसका ठीकरा फिर बीजेपी पर फोड़ा बनर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गर्वमेंट के प्रोग्राम की कोई गरिमा होनी चाहिए. यह सरकारी कार्यक्रम है, यह किसी पार्टी का प्रोग्राम नहीं है, यह ऑल पार्टी और पब्लिक का कार्यक्रम है मैं तो प्रधानमंत्री जी की आभारी हूं, कल्चरल मिनिस्ट्री की आभारी हूं कि आप लोगों ने कोलकाता में प्रोग्राम बनाया लेकिन किसी को आमंत्रित करके, किसी को निमंत्रित करके उसका अपमान करना आपको शोभा नहीं देता. मैं इस पर विरोध जताते हुए यहां नहीं बोलूंगी. जय हिंद, जय बांगला.
इस नारेबाजी से वो बिना भाषण दिए अपनी कुर्सी पे वापस आकर बैठ गयी.
अब श्री राम का नारा सुन के किसी को इतना गुस्सा आ जाए तो उसको क्या है कहा जाएगा लेकिन इससे साफ़ पता लगता है की ममता इस नारे को बीजेपी से जोड़ कर देखती है.
राम बीजेपी के नहीं पूरे हिन्दू समाज और भारत वर्ष के हैं ये बात वो जल्दी समझ लें तो ठीक है वरना पश्चिम बंगाल में जिस तरह हिन्दुओं को अपमानित और वोट डालने से रोका जाता है वो दिन दूर नहीं जब ममता की कुर्सी जाते टाइम नहीं लगेगा.