लव जिहाद भारत में एक महामारी बन गयी है। प्रयागराज के रहने वाले रईस अंसारी नाम के मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर रेप किया और बाद में धर्म परिवर्तन कराकर फरार हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के २४ परगना जिले की रहने वाली ज्योति नाम की युवती की रईस अंसारी नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। बाद में दोनों ने व्हाट्सप्प पर चैट करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान रईस ने युवती को लव जिहाद में फंसा लिया। रईस ज्योति के घर पश्चिम बंगाल पहुंच गया और वहाँ शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब शादी की नौबत आयी तो उसने धर्म परिवर्तन का बहाना बनाया और कहा के धर्म परिवर्तन होने पर ही शादी हो सकती है। इस पर युवती का धर्म परिवर्तन करा दिया गया मगर उसके बाद भी शादी नहीं हुई।
रईस वहाँ से झांसा देकर निकल गया तब युवती को शक हुआ। युवती उसको ढूंढते हुए प्रयागराज रईस के घर पहुंची जहाँ उसको पता लगा की वो पहले से ही शादी शुदा है। युवती के पुलिस में शिकायत करने की धमकी सुनकर वो उसको अपने साथ लखनऊ ले आया और वहाँ अपने दो भाइयों के साथ मिलकर मारा पीटा और कहा यहाँ से चली जाओ बरना जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में रईस और उसके दो भाइयो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में मार पीट, रेप का और धर्म परिवर्तन के मामले की जांच की जा रही है