भारत और आश्चर्यजनक किस्से एक दूसरे के पूरक है. आये दिन अजीबो गरीब घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से चर्चा का विषय बना हुआ है. जहाँ पंचायत ने एक लड़की के शादी का फैसला लॉटरी निकल कर किया.
कुछ दिन पहले रामपुर में कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना इलाक़े के एक लड़की 4 लड़को के साथ अपनी मर्जी से भाग गयी थी. उस लड़की को उन चारो लड़को ने किसी रिश्तेदार के घर में छुपा कर रखा था. हालाँकि, ये चारो लड़के और लड़की पकडे गए. लड़की के घरवाले चारो लड़को के खिलाफ पुलिस FIR लिखवाना चाहते थे, लेकिन गांव की पंचायत ने शादी का प्रस्ताव रख दिया.
लेकिन इस कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आ गया जब उन चारो में से कोई भी लड़का उस लड़की से शादी करने के लिए तैयार नहीं था. और तो और जब पंचायत ने लड़की से उसकी मर्जी के लड़के से शादी करने को कहा तो लड़की को खुद नहीं पता था की वो किस के साथ अपना घर बसाना चाहती है. ऐसे में पंचायत को लॉटरी निकालने का ख्याल आया.
पंचायत ने लड़की की शादी का फ़ैसला एक ‘लकी ड्रॉ’ के ज़रिए करने का निर्णेय किया. जिन के साथ लड़की भागी थी उन चारो लड़को के नाम की पर्ची बनाकर एक कटोरे में डाली गयी और एक छोटे बच्चे से कोई एक पर्ची उठाने को कहा गया. जिस लड़के का नाम उस पर्ची में निकला, लड़की की शादी उसी युवक से तय कर दी गयी.
इस मामले में सबसे अजीब बात ये रही कि पंचायत का ये फ़ैसला सभी पक्षो को मंज़ूर रहा. इस बीच, ग्रामीणों ने लड़की की निजता का हवाला देते हुए मामले पर चुप्पी साध रखी है.
21 बी सदी में ये अजीब करीब किस्सा हमारी पुरानी मानसिकता को दर्शाता है.