अमेरिका के टेक्सास में लोग सकते में पढ़ गए जब उन्हें पता लगा के उनके निजी पलों को एक शख्श ने एक बार नहीं बल्कि बार बार देखा है.
जी हाँ ऐसा है हुआ जब एक सिक्योरिटी सिस्टम प्रोवाइड करने वाली कंपनी के एक कर्मचारी ने लगभग 200 घरो के कक्तव सिस्टम हैक कर लिए और कपल्स एंड महिलाओं के निजी पलों पे नजर रखने लगा. टेलिस्फोरो एविल्स नाम के इस व्यक्ति ने लगभग 9600 बार कस्टमर्स के अकाउंट को एक्सेस किया.
एविल्स टेक्सास में ADT कंपनी में काम करता था जो की ऑफिसेस एंड घर की सिक्योरिटी के लिए अलार्म सिस्टम मुहैया कराती है. कंपनी ने पिछले साल एविल्स को नौकरी से निकाल दिया था.
अदालत में सुनवाई के दौरान एविल्स ने स्वीकार किया के वो चुपचाप धोखे से खूबसूरत महिलाओं की जासूसी करता था. वो करीब 4 साल तक ये घिनोना काम करता रहा. इस कृत्य के लिए अदालत उसको 5 साल तक की सजा सुना सकती है.
ग्राहकों के CCTV एक्सेस करने के लिए वो उनके अकाउंट में अपना ईमेल एड्रेस जोड़ देता था, बाद में वो उसी की मदद से लॉगिन कर के उनके इंटिमेट पलों को देख पाता था. वो अपने ग्राहकों से सिस्टम टेस्ट करने के लिए बोल के अपनी ईमेल आईडी डाल दिया करता था कई ग्राहकों को बिना बताये भी वो ईमेल आईडी जोड़ दिया करता था.
लोगो के पर्सनल पलों को देखने के लिए वो पूरे नोट्स बनता थे के किस घर में सुन्दर महिलाएं रहती है फिर उन्हें घरो के अकाउंट एक्सेस कर के उनको निजी छड़ों को देखा करता था.